स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल से 15 बंदी रिहा
नरसिंहपुर, 16 अगस्त 2024. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में जेल अधीक्षक श्री अजमेर सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहपण किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में बंदियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
राज्य शासन के जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल में निरूद्ध एवं विशेष परिहार का लाभ प्राप्त आजीवन कारावास से दंडित 15 बंदियों को रिहा किया गया। उन्हें फूलमाला, गीत पुस्तक, श्रीफल एवं मिठाईयां देकर रिहा किया गया। सभी बंदी भाईयों ने रिहा होने वाले अपने साथियों को सदा खुश रहने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदा किया गया। जेल अधीक्षक ने सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी
कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री महेश प्रसाद टिकारिया, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, सहायक जेल अधीक्षक श्री एडवर्ड स्वामी, श्री संतोष हरियाल, जेल अधिकारी- कर्मचारी एवं सुरक्षा स्टाफ की मौजूद था।
फाइल फोटो