रिपोर्टर शुभम सहारे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने शासकीय हाई स्कूल सागरपेशा छिंदवाड़ा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सहभागिता की और स्कूली बच्चों व अधिकारियों के साथ बैठकर खीर-पूरी और स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया । उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलन कर भारत माता, महात्मा गांधी व सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यापर्ण किया और कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद श्री विवेक बंटी साहू, नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ.शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एस.डी.एम. श्री सुधीर जैन, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री सी.पी.राय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.राजौदिया, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इडपाचे व स्कूल के प्राचार्य व प्रधानाध्यापक के साथ ही जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।