रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय साहित्य प्रसिद्ध भक्त कवि और भगवान राम के अनन्य भक्त, समाज को रामचरित मानस जैसा महान ग्रंथ देने वाले गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर समेरिटंस ग्रुप के सभी विद्यालयों में आयोजन हुए। इस दौरान बच्चों को तुलसी दास जी ने जीवन ने बारे में विस्तार से बताया गया, वहीं विद्यार्थियों ने मानस सहित तुलसी साहित्य की रचनाओं का सस्वर पाठ किया। मालाखेड़ी स्थित मुख्य शाखा सांदीपनी परिसर में बाबा तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में छात्र पलास दुबे ने बाबा की जीवनी बताई तो अन्य विद्यार्थियों ने मानस की प्रसिद्ध स्तुतियों का पाठ किया। इस दौरान पूरा वातावरण ही राममय हो गया।
समूह के सोहागपुर, इटारसी और सिवनी मालवा सहित अन्य विद्यालयों में भी बाबा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्यगण श्रीमती प्रेरणा रावत, पिंकी झा, योगेश रिछारिया, प्रतीक्षा दुबे सहित अन्य शिक्षकों का योगदान रहा। विद्यालयों में तुलसी जयंती संबंधी कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।