मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू वर्ष 2024-25 जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी अध्ययन केन्द्र में आज से सत्र का शुभारंभ किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष में पंजीकृत छात्र छात्राओं के अलावा द्वतीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणावादिनी सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना से की गई। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री भारत सिंह जी उपस्थित हुए। इसके बाद पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यह पाठ्यक्रम शिक्षा की मुख्यधारा से छूट चुके छात्र व वे महिलाएं जो शादी के बाद अपनी पढ़ाई नही कर पाती थीं उनके लिए किसी वरदान से कम नही है। सभी को समाज से जुड़ना चाहिए व समाज के उत्थान व आत्मनिर्भर बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। इसके पश्चात साभी छात्र छात्राओं ने अपना अपना परिचय देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसीक्रम में आज नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के मो.मुस्तकीम खान व प्रस्फुटन समिति के सदस्य व पत्रकार साथी बिंजन श्रीवास उपस्थित रहे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रीठी अध्ययन केंद्र के परामर्शदाता श्री अरुण तिवारी द्वारा पाठ्यक्रम का स्वरूप से सभी को अवगत कराया। वहीं श्री गोवर्धन रजक द्वारा पाठ्यक्रम का उद्देश्य व विषयों के संदर्भ में जानकारी दी गई। इसी के साथ श्री शरद यादव ने टेक्निकल सत्र में cmcldp एप्प, वायूदूत अप्प व असाइनमेंट निर्माण व क्षेत्रीय भ्रमण की जानकारी दी। वहीं परामर्शदाता श्रीमती रूपा बर्मन द्वारा हर घर अभियान पर चर्चा करते हुए सभी को इस अभियान का हिस्सा बनने व तिरंगा फहराने के दौरान महत्वपूर्ण सावधानी बरतने की बात कही। श्रीमती शिवानी गुप्ता द्वारा छात्रों के दस्तावेज व प्रयोगशाला ग्राम में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। आज के इस कार्यक्रम में अतिथि विद्वान के रूप में सुश्री सविता सिंह जी उपस्थित हुई जिन्होंने समाजकार्य व शासन के इस पाठ्यक्रम की महत्वत्ता को बताया। अंत मे सभी ने मिलकर अध्ययन केंद्र से हर घर तिरंगा अभियान फहराने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन का आयोजन किया गया। अंत मे प्रवेशित छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम संचालन व आभार प्रदर्शन परामर्शदाता श्री शरद यादव द्वारा किया गया।