रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी | पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं के समूह विजन एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से शासकीय कन्या महाविद्यालय समीप नगर वन में वृहद स्तर पर पौधारोपण आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत करीब 500 पौधों रोपा गया। गुलवारा में वन विभाग के द्वारा 10 हेक्टेयर की भूमि में नगर वन विकसित किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को शहर में ही वन का एहसास हो सके। युवाओं के इस समूह ने अब तक विभिन्न स्थानों पर 1000 से अधिक पौधों का रोपण किया है तथा निरंतर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास कर रहे हैं।
अध्यक्ष आशुतोष माणके ने बताया कि हम प्रत्येक रविवार अथवा किसी शासकीय अवकाश में कुछ समय निकालकर पौधारोपण करते हैं, जिसमें हम स्वयं अपने घर पर बीज के माध्यम से उगाए गए पौधों का रोपण भी करते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों में कई युवा अपनी सहभागिता निभाते हैं तथा इसके साथ-साथ उत्साहपूर्वक पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लेते हैं।
इस दौरान अंबिका पटेल, सनातन तिवारी, वर्षा गुप्ता, अनुभव यादव, अमन गुप्ता, नैंसी पांडे,शिवांक सिंह, शहनाज खान, दीक्षा गुप्ता, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।