रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : सात से आठ वाहनो की बेट्री टूल किट, स्टापनी नगद की हुई चोरी लगभग एक से डेढ़ लाख की चोरी, बस स्टैंड चौकी मे शिकायत के लिए पहुँचे वाहन मालिक, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि दिनांक 11 अगस्त 24 कि बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे से 01:00 बजे की कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टैंड चौकी ग्राम कैलवारा खुर्द मे 7 से 8 वाहनो से बैटरी नगद लगभग 5300 सौ रुपये स्टपनी टूल किट की हुई चोरी और इस चोरी की वारदात मे बताया गया की जिस जिसके घर से चोरी हुई है चोरो ने घर के बाहर से कुंडी लगा दी गई थी और लगभग 1 से डेढ़ लाख रुपये कीमत की वाहनो की समग्री और 5300 रुपये नगद चोरी की घटना की शिकायत लेकर बस स्टैंड चौकी पहुँचे वाहन मालिक और इस घटना की पूरी वारदात सी सी टी वी फुटेज मे हुआ कैद।
शिकायत कर्ता : 01:जगदीश चक्रवर्ती वाहन क्र. MP21ZB6586 , 02: लालजी चक्रवर्ती क्र.MP21R1613 ,03 निर्मल साहू:क्र. MP21R264704: संतोष कुशवाह क्र. MP21R4593 ,05 : लक्ष्मीकांत दुबे MP21 , 06 : सिब्बु चक्रवर्ती क्र.MP21ZD6656, 07:राजेंद्र चक्रवर्ती क्र MP21R5579 ,08:आशीष दुबे क्र. MP21AA7451