मामला कटनी जिले की रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत वसुधा का है ।
जहा ग्राम वासी कल्याण सिंह
गुमान सिंह, उपसरपंच बेबी बाई हुकुम सिंह ,चंद्रभान सिंह ,सुरेश सिह ,प्राण सिंह,सुरेश सिंह , प्रीतम सिंह ,कोमल सिंह
जागेश्वर सिंह ,मुन्ना सिंह आदि लोगो ने बताया कि मीना से खराब पड़े ट्रांसफर पर के कारण हमारे गांव की लाइट बंद पड़ी हुई है। आलम यह है कि बीते 30 दिनों से इस गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे। घरों में बिजली के उपकरण बंद हो चुके हैं।इस विषय में बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, फिर भी अब तक ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कार्रवाई नहीं की गई है।
इस पंचायत के लोगों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों के दूरदराज गांव के साथ हमेशा अनदेखी होती है। चाहे बिजली, पानी, सड़क समस्या हो या अन्य। अगर शहरों में कभी कहीं बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उसे एक दिन के भीतर ही लगा दिया जाता है। तो, गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की सूरत में इतने दिनों का समय क्यों लगाया जाता है? बिजली विभाग इसका जवाब दे।
हरिशंकर बेन