डोंगरगढ़ _ प्रदेश एवं जिला भारतीय जनता पार्टी के आदेशानुसार हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डोंगरगढ खैरागढ़ रोड स्थित लोधी भवन में शहर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से का प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रामजी भारती , पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, विधानसभा प्रभारी सुरेंदर सिंह बन्नोआना , जिला भाजपा के महामंत्री रविंद्र वैष्णव एवं हर घर तिरंगा अभियान जिला प्रभारी एवं शहर मंडल प्रभारी मूलचंद लोधी उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश में सबसे ऊपर हमारा तिरंगा है राष्ट्र सुरक्षित तो हम सुरक्षित है राष्ट्र के सम्मान में भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा अभियान चलाया जा रहा है इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रभक्ति के प्रति का अलख जगाने का है । बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त दिन मगलवार को मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी ताकि क्षेत्र में जनता को देशभक्ति का संदेश मिले और ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में जुड़ कर इसे सफल बनाए । इसी प्रकार 16 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में मना कर क्षेत्र के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना है और प्रधानमंत्री नरेड मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए अभियान के तहत अपने आसपास स्कूल ,कालेज, आंगन बाड़ी केंद, खाली मैदान में पेड़ लगाकर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है इस बैठक में पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद भाई पटेल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, तुलसी मिश्रा ड्रा पन्नालाल बाफना ,प्रदीप बाघ, तुलसी मिश्रा, शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन ,शहर महामंत्री राकेश अग्रवाल ,संतोष राव नपा उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमित छाबडा, सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, लक्ष्मी यादव, अलका सहारे, अर्चला सिंह ठाकुर ,अनीता इंदुरकर, शेख अब्दुल्ला , मधु अग्रवाल , रामकृष्ण कनोजिया दीपक ठाकुर, सुमित यादव , जयंत साहू, वीरेंद्र साहू, बलविंदर विक्की भाटिया, अजय दुबे, डीकेश राव, सुमित ताम्रकार ,जयस सहारे ,श्याम तिवारी ,मुकेश रामटेके ,हिमांशू सेन , अमन जनबंधु, मीना यादव ,चितरंजन साहू, रतन कोसे, अनिल पांडे , ललित शर्मा,गीता मानिकपुरी ,आवेश निगम, सहित अन्य उपस्थित थे
रिपोर्टर -महेन्द्र शर्मा बन्टी