पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी टिमरनी, थाना प्रभारी रहटगांव के निर्देशन में आज दिनांक 10/8 /24 को अपराध क्रमांक 197 / 24 धारा 376, 376(2)(च),376(2)(एन)376(3) भादवि 3/4,5एल/6,5एन/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी कालूराम पिता रामलाल यादव जाति गोलान उम्र 19 निवासी ग्राम ढेंगा को विधिवत गिरफ्तार किया गया । जिसे कल दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
महत्वपूर्ण भूमिका मानवेंद्र सिंह भदोरिया थाना प्रभारी रहटगांव ,उनि कमलसिंह चोहान ,सउनि अभय मवासे, सउनि जगन ईवने,आर. महेश कुसारिया की रही ।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट