वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा
दरअसल 15 फीट के अजगर ने बंदर को निगल लिया था। इस घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए और तत्काल ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। बता दें कि वन परिक्षेत्र पूर्व के अंतर्गत ग्राम धनियाखेड़ी में जनपद सदस्य गजराज सिंह के खेत में 15 फीट के अजगर को ग्रामीणों ने देखा। बंदर को निगलने के
कारण अजगर भाग नहीं पा रहा था। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तत्काल वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे अमरावत के जंगल में छोड़ दिया है। वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले ने बताया की अजगर 15 फीट का था जिसके द्वारा पहले से ही कुछ खा लिया था। अजगर को एक बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया है। रायसेन