रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कृषकों की मूंग खरीदी में किए गए भ्रष्टाचार व भेदभाव की जाँच के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी महोदया तह.ढीमरखेड़ा जिला कटनी म.प्र. ज्ञापन पत्र के माध्यम से की शिकायत, उपरोक्त विषयांतर्गत सनम्र निवेदन है कि, मैं धर्मेंद्र गौतम पिता श्री नरेंद्र गौतम निवासी ग्राम घुघरा पो. धौरेशर तह. ढीमरखेड़ा जिला कटनी म.प्र. का स्थायी निवासी एवं किसान हूं। यह कि इस वर्ष रबी उपार्जन 2024 अंतर्गत मूंग खरीदी शासन की समर्थन मूल्य नीति के अंतर्गत शिवान्या वेयर हाउस झिन्ना पिपरिया में आ.ज.जा. समिति झिन्ना पिपरिया द्वारा खरीदी की गई थी जिसमें मेरे द्वारा भी प्रथम स्लॉट दिनांक 08.07.2024 से 15.07.2024 तक के लिए बुक किया गया था, एवं 11.07.2024 को दो ट्रॉलियों में भरकर लगभग 90-95 क्विं. मूंग तुलाई हेतु केंद्र ले जाया गया। किंतु खरीदी केंद्र प्रभारी श्री संतोष त्रिपाठी से बार-बार निवेदन करने के बावजूद मेरी तुलाई नहीं की गई एवं स्लॉट का निर्धारित समय समाप्त हो गया। इससे पहले की मैं दोबारा स्लॉट बुक करता दिनांक 24.07.2024 को अतिवृष्टि से गाँव में बाढ़ आ गयी जिससे स्लॉट बुक नहीं किये जा सके। इसके पश्चात् भी शासन द्वारा दिनांक 05.08.2024 तक के लिए खरीदी का समय बढ़ा दिया गया, परंतु पोर्टल चालू न होने की वजह से स्लॉट बुकिंग नहीं हो पायी। यह कि खरीदी केंद्र प्रभारी संतोष त्रिपाठी एवं ऑपरेटर सुरेश सोनी के द्वारा स्लॉट की अवधि बढ़ाने हेतु धांधली करते हुए अपने चहेते कृषकों का ही स्लॉट बुक एवं खरीदी एवं तुलाई करायी गयी।
बाढ़ जैसी आपदा आने से झिन्न पिपरिया में स्थित शिवान्या वेयर हाउस में खड़ी मेरी दो ट्रॉलियों में से एक ट्रॉली के अंदर रखी हुई मूंग पूर्णतः नष्ट हो गयी। महोदया खरीदी प्रभारी संतोष त्रिपाठी को इस विषय से अवगत कराया गया था परंतु उनका ध्यानाकर्षण सिर्फ अपने चहेते किसानों एवं धांधली करने में व्यस्त थे। यह कि किसानों द्वारा दिनांक 03.08.2024 को मुझे जानकारी लगी की मूंग की शेष खरीदी काशी वेयर हाउस गनियारी में की जा रही है। अतः मैं दिनांक 04.08.2024 को अपनी शेष बची 01 ट्राली मूंग को सुबह 09 बजे काशी वेयर हाउस ले गया। यह कि जब मैंने पात्र कृषकों की सूची देखी तो उसमें से मेरे तीनों रजिस्ट्रेशन नहीं थे। संयोग वश मेरे सहयोगी किसान श्री इंद्रकुमार दुबे के नाम का पंजीयन जिसकी क्षमता 40 क्वि थी सूची में था। “मुझे ज्ञात था कि दुबे जी ने अपनी मूंग तंग आकर व्यापारी को बेच दिया जिस वजह से इनका पंजीयन खाली है।” मैंने खरीदी प्रभारी से निवेदन किया कि यह पंजीयन मेरा ही है. कृपया इस पंजीयन पर मंग तौलवाकर फीड करवा दीजिए ताकि मेरे हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सके। श्री इंद्रकुमार दुबे जी के नाम का टोकन दिनांक 05.08.2024 को कट तो गया किंतु उस दिन तुलाई न होने की वजह से फीडिंग नहीं हुई और अंतिम तिथि होने के कारण ऑपरेटर सुरेश सोनी द्वारा यह कहकर मना कर दिया गया कि पोर्टल बंद हो चुका है।
यह कि दिनांक 06.08.2024 को खरीदी प्रभारी ने बोला की सभी किसान अपनी रिस्क से यदि मूंग तुलवाना चाहे तो तुलवा लें, यदि पोर्टल नहीं खुलेगा तो आपकी मूंग वापस कर दी जाएगी। मैंने रिस्क पर भी मूंग तुलवाने हेतु सहमति थी और बड़ी मुश्किल से 35 बोरी मूंग की तुलाई हुई, ग्रेडिंग औश्र तुलाई होते-होते अंधेरा हो जाने के कारण वेयर हाउस वालों ने तुलाई बंद करा दी। दिनांक 07.08.2024 अगले दिना मैं प्रातः 08:30 बजे सुबह काशीवेयर हाउस पहुंचा
11:00 सुबह वेयर हाउस खुला मैंने ग्रेडिंग चालू करवाई दो बोरी ग्रेडिंग हुई थी। वेयरहाउस कर्मचारियों एवं ऑपरेटर सुरेश सोनी द्वारा मूंग को अमानक कहकर फेल कर दिया जबकि वहीं 03 जगह मिट्टी मिली अमानत मूंग की तुलाई हो रही थी मैंने अपनी ग्रेडिंग हुई मूंग को बोरी में भरकर ट्रॉली में रखा और तिरपाल लगाकर रस्सा से कसकर ट्रॉली को वहीं खड़ा कर दिया। यह कि मैने खरीदी प्रभारी संतोष त्रिपाठी जी से कहा कि मेरी 35 बोरी मूंग तुली है, कृपा कर उसे इंद्रकुमार दुबे जी के पंजीयन पर फीड कर दें। खरीदी प्रभारी द्वारा मना करने पर मैं वहीं से निराशापूर्वक घर आ गया।
महोदया जी मैं आपके माध्यम से निम्न बिंदुओं के आधार पर खरीदी प्रभारी संतोष त्रिपाठी एवं खरीदी ऑपरेटर सुरेश सोनी वेयर हाउस शिवान्या झिन्ना पिपरिया एवं काशी वेयर हाउस गनियारी के मालिक द्वारा खरीदी में किये गये भ्रष्टाचार, धांधली, किसानों से पक्षपात एवं की गई अन्य अनियमितता की जांच की मांग करता हूं- 1 . वास्तविक किसानों के स्लॉट दिनांक समाप्त होने से पूर्व मूंग की
खरीदी क्यों नहीं की गई ?
2. मानक एवं अमानक का क्या पैमाना रखा गया?
3. प्रति किसान प्रति क्विटल कितनी राशि कमीशन लिया गया एवं
व्यापारियों से प्रति क्विंटल कितनी राशि कमीशन लिया गया ? 4. मेरी 90 से 95 क्विंटल मूंग की राशि कौन देगा ? 5. मेरे जैसे और कितने वास्तविक कृषक है जिनकी जाँच कर उनक
समस्या का निराकरण किया जावे? 6. दिनांक 02.08.2024 से 07.08.2024 तक प्रति दिन कितनी बोरी खरीदी की गई व कितनी बोरी फीडिंग की गई ?
उक्त समस्या का समाधान न होंने पर मैं, पीड़ित सभी किसानों सहित काशी वेयर हाउस गनियारी के मुख्य द्वारा के समक्ष दिनांक 09.08.2024 को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाउंगा।
अतः महोदया से करबद्ध निवेदन है कि उक्त समस्या की जांच-पड़ताल एवं कार्यावाही करते हुए किसानों की समस्या का निदान किया जावे।
प्रतिलिपिः-
1. श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय कटनी की ओर सादर सूचनार्थ।
2. श्रीमान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कटनी की ओर सादर सूचनार्थ। 3. श्रीमान् सहायक आयुक्त महोदय सहकारी संस्थान कटनी की ओर सादर सूचनार्थ।
4. श्रीमान् जिला अधिकारी विपणन संघ कटनी की ओर सादर सूचनार्थ। 5. श्रीमान् राजेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ कटनी की ओर
सादर सूचनार्थ।
धर्मेंद्र गौतम एवं समस्त
दिनांक : 08/08/2024
प्रार्थी
जिला कटनी म.प्र.
पीड़ित किसान तह ढीमरखेड़ा
9617072398