रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित मॉडर्न मिडिल स्कूल के संबंध में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी इटारसी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि जिस भवन में स्कूल संचालित है वह जीर्णशीर्ण हो चुका है । उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त भवन के संचालन पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई। तत्पश्चात दिनांक 5 अगस्त 2024 को अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतिक राव के निर्देश अनुसार भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए एवं बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिकोण रखते हुए भवन को आगामी आदेश तक सील किया गया।