जिला ब्यूरो दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट MPNEWSCAST
नवागत कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आधिकारियों को निर्देश दिए हैं दिए शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं जिसमें प्रमुख रूप से आयुष्मान कार्ड, राशन पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि सभी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी कार्य करें।
कलेक्टर श्री जी. आर. ने कहा कि सभी लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समय सीमा में एवं सरल रूप से मिले इसकी विशेष व्यवस्था की जावे। उन्होंने आदेश दिया कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में हो इसके लिए सभी अधिकारी जनसुनवाई में समय पर उपस्थित हों और आमजन की शिकायतों का निराकरण करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि जिले में हो रही बारिश से कहीं कोई जनहानि न हो इसके लिए सभी अधिकारी क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण सरकारी एवं निजी भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, मकानों आदि को चिन्हित करें एवं उनको ठीक करने अथवा डिसमेंटल करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, एवं जहां आवश्यक हो बैरीकैटिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं के साथ मौजूद रहे।