कटनी।प्रभारी आयुक्त पीके अहिरवार ने आज दिनांक 5 अगस्त को निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ विभागीय बैठक लेते हुए बाढ/जलभराव / राहत कार्य,जिला एवं नगर निगम कंट्रोल रूम की शिकायतों का निराकरण,सीवर लाईन विस्तार उपरांत रोड रेस्टोरेशन कार्य,जर्जर भवनों पर कार्यवाही,खाद्य पर्ची (ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक) की प्रगति,समग्र ई-केवाईसी की प्रगति ,सी.एम. हेल्पलाईन, इत्यादि विषयों पर चर्चा करते हुए जिन स्थानों में बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी उन स्थानों पर पूर्व से बेरिकेट लगाने,सागर पुल में पाइप पर जमा कचरे को साफ़ करने,धीमी ईकेवायसी में प्रगति लाने,एवम् सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए।साथ ही जर्जर भवनों/मकान/स्कूल का निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही करने एवं नगर निगम सीमांतर्गत संचालित सभी कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी की जाँच हेतु विशेष निर्देश दिये गये जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।उक्त बैठक में प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,संजय मिश्रा,शैलेंद्र प्यासी,पवन श्रीवास्तव,खाद्य शाखा प्रभारी रविशंकर पांडेय ,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।