कटनी जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समस्त ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत ई- केवायसी से खसरे की लिंकिंग का कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। समग्र ई- केवायसी कार्य ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर प्रगतिरत है। नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यकता के अनुसार घर-घर जाकर भी समग्र ई केवायसी से खसरा लिंकेज का कार्य प्राथमिकता देकर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि समग्र वेब पोर्टल, एमपी ऑनलाइन या सीएससी के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई- केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगी तथा इस हेतु निर्धारित राशि (रुपये 18 ) संबंधित एमपी ऑनलाइन या सीएससी के कियोस्क को विभाग के द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जायेगी। सभी खातेदारों और उनके परिवार के सदस्यों को समग्र ई-केवायसी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लैंड पार्सेल को समग्र से लिंक करने के लिए एक यूटिलिटी विकसित की गयी है, एमपी ऑनलाईन या सीएससी के कियोस्क पर ये सुविधा भी नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। तथा इस हेतु भी निर्धारित राशि संबंधित एमपी ऑनलाइन या सीएससी के कियोस्क को विभाग द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जायेगी। लैंड पार्सेल को समग्र से लिंक करने की कार्यवाही इस अभियान के दौरान पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।