कटनी।विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है, उक्त घटना दिनांक 25 जुलाई को कटनी तथा 2 अगस्त को छतरपुर जिले में भी घटित हुई है। कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैसे पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है अतः नगर निगम कटनी द्वारा सभी नागरिकों से कुंए के अंदर न जाने एवं उचित दूरी बनाने हेतु अपील की है।इस कार्यक्रम के माध्यम से, नगर निगम कटनी ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपने अनुभव और नवाचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे अन्य निकायों को अपने क्षेत्रों में स्वच्छता में सुधार करने में मदद मिल सकती है। यह कार्यक्रम स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन में नवाचारों और अच्छी प्रथाओं को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।