उमरियापान:- बीते 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश से उमरियापान ढीमरखेड़ा में जलप्लावन की स्थिति है।बाढ़ प्रभावित गांवों में बारिश से फिर ग्रामीणों को नुकसान पहुँचा है। मकानों के डूब में आने और घरों में पानी घुस जाने से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। पोंडी खुर्द गांव में दर्जनों प्रभावितों के घरों में पानी घुस गया। यहाँ डुमारी आदिवासी का पूरा मकान बारिश से पानी में डूब गया।वहीं रमला आदिवासी, बेड़ी आदिवासी, श्यामलाल आदिवासी, कोमल अदिवासी,मनीष विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा,रन्नू आदिवासी और बबलू बर्मन सहित अन्य लोगों के घरों के भीतर पानी घुस गया है।इसी प्रकार पिपरिया शुक्ल में बर्बादी का दंश झेल रहे बाढ़ प्रभावित पुन्नू बर्मन, गुलशन बर्मन, राकेश बर्मन, परमू बर्मन और बलीराम बर्मन के घरों में पानी घुसने से गृहस्थी बर्बाद हो गई। ऐसे में पांच दिन पहले समेटी हुई गृहस्थी फिर से नष्ठ हो गई है। बचे हुए मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है। ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान के साथ गृहस्थी का सामान खराब हो गया है।ऐसे में प्रभावित ग्रामीणों का गृहस्थी बसाना दुश्वार हो गया है। बारिश के चलते प्रभावित रात भर जागते रहे,जबकि कुछ ग्रामीण तो रात बिताने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशते रहे। लेकिन लगातार बारिश से प्रभावित ग्रामीण एक छत के नीचे रातें काटी।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी