रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी : एक दिन की बारिश मे सागर पुलिया बना दृशनिया स्थल, शहर मे जल भराव के कारण सारे रास्ते बन्द राहगीर होते रहे परेशान, मिशन चौक का सागर पुलिया का नजारा देखेंने पहुँचे कटनी शहर के जनप्रतिनिधि, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि दिनांक 03 अगस्त 24 की सुबह से ही रिमझिम बारिश का मोहाल बना रहा, रात्रि के 9 बजे के बाद जो अच्छी बारिश हुई उस बरसात मे कटनी शहर का नजारा ही बदल गया, जिसमे सागर पुलिया मे जल भराव होने के कारण एक चार पहिया वाहन भी पुलिया के नीचे फस गई और तेज बारिश होने के कारण कार चालक अपनी जान बचाते हुए सागर पुलिया के नीचे ही अपनी कार छोड़ कर निकला बाहर, सागर पुलिया के साथ साथ तेज बारिश का सामना करने मे कटनी शहर के वार्ड वासी भी नही बचे घर मकानों के अंदर जल भराव होने से घर गृहस्थी की सारी समग्री भी हुई नस्ट घर के अंदर टेबल सोफा लगा कर करते रहे अपना बचाव, कटनी के बरगवां फ्लाई ओवर ब्रिज से लेकर माधव नगर एल आई सी ऑफिस तक रहा जल भराव राहगीरों की वाहनो हो रही थी बंद एक दूसरे के सहयोग से धक्का लगा लगा कर बारिश के जल भराव का कर रहे थे सामना, वही बीते दिनांक 03 अगस्त 24 की रात्रि मे मिशन चौक की स्थित देखने पहुँचे कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी, कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक और कटनी कोतवाली पुलिस विभाग के द्वारा सागर पुलिया के पास बेरिकेटस लगा कर किया रास्ता बन्द की कोई अनहोनी ना हो और वही शहर की हलता देख कर कोतवाली पुलिस भी रही चौकन्ना शहर के जल भराव की और वही कटनी शहर के निवासी भी सागर पुलिया के पास पहुँच यह नजारा को राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन मे सेल्फी लेकर किया कैद।