*शासकीय महाविद्यालय बरही में लगाए गए ओषधीय पौधे।* रिपोर्टर :सुरेश सेन
शासकीय महाविद्यालय बरही में प्राचार्य/संरक्षक प्रो.आर. के . त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बॉटनिकल गार्डन में लगभग 100 ओषधीय पौधे लगाए गए महाविद्यालय की बॉटनिकल प्रभारी डॉ मंजुलता साहू ने बताया कि अब बच्चो को बॉटनिकल प्रैक्टिकल हेतु बॉटनिकल गार्डन तैयार कराया जा रहा है जिसका लाभ हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिलेगा।
*अलुमिनाई ने किया था बॉटनिकल गार्डन तैयार कराने का आग्रह।*
शासकीय महाविद्यालय में निरंतर कार्य कर रही एलुमिनाई समिति ने प्राचार्य श्री त्रिपाठी से आग्रह किया था की बच्चो की सुविधा हेतु बॉटनिकल गार्डन बनवाया जाए जिससे हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल में सुविधा होगी।
पौधा रोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ ,एलुमिनाई एसोसिएशन के साथी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट