कटनी।शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी ई-श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं संबल योजना कार्ड धारक श्रमिको को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न पर्ची को प्राप्त करने हेतु पंजीयन की सुविधा,
कार्यालय नगर पालिक निगम कटनी
एवं जोन कमांक 01 न्यू बस-स्टेन्ड के पास ऑडीटोरियम,
जोन कमांक 02 दुर्गा चौक खिरहनी एवं जोन क्रमांक 03. माधव नगर उपकार्यालय,
तथा टी सी बाजान स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपलब्ध कराई जा रही हैं,
नगर निगम के सभी श्रमिकों से समस्त आवश्यक दस्तावेज जैसे- परिवार समग्र आई०डी० के सभी सदस्यो का आधार कार्ड, परिवार समग्र आई०डी०, ई-श्रमिक कार्ड / संबल कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाईल नंबर सहित जमा करने के साथ साथ अपने और परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आईडी में आधार केवाईसी तथा जमीन उपलब्धता की स्थिति में खसरा नंबर से लिंक करने की अपील की है, समग्र केवाईसी उपरोक्त स्थानों के अतिरिक्त शहर के सभी एमपी ऑनलाइन सेंटर सीएससी सेंटर तथा घर बैठे समग्र पोर्टल से भी किया जा सकता है।