*डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को शुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम ने झौंकी पूरी ताकत*
*आज 280 कचरा गाड़ियों से 530 टन कचरा एकत्रित कर कठौंदा प्लांट में पहुॅंचाया गया – निगमायुक्त*
*घर-घर से कचरा एकत्रीकरण के कार्यो में 280 कचरा गाड़ी, 20 जे.सी.बी., 10 टाटा 407, 18 ट्रेक्टर ट्राली और 13 डम्फर मशीनरी संशाधनों के साथ-साथ मानव संशाधन भी लगे हैं मुश्तैदी से – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा प्रतिदिन लगातार सफाई व्यवस्था की कि जा रही है मॉनेटरिंग*
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने युद्ध स्तर पर सभी मशीनरी संशाधनों के साथ-साथ मानव संशाधनों को एक साथ लगाकर लगातार एक माह से एस्सेल कम्पनी के द्वारा की जा रही लापरवाही को देखते हुए सफाई संबंधी कार्य निगम युद्ध स्तर पर करा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि एस्सेल कम्पनी के द्वारा एक माह से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्यो में लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसके फलस्वरूप निगम प्रशासन अपने संशाधनों से प्रतिदिन घर-घर से कचरा एकत्रीकरण का कार्य करा रहा है। उन्होंने बताया कि आज 280 कचरा गाड़ियों से 530 टन कचरा उठवाकर कठौंदा प्लांट में पहुॅंचाया गया।
उपायुक्त संभव अयाची ने बताया कि घर घर से कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को नियमित रूप से जारी रखने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रतिदिन नगर निगम की 280 कचरा गाड़ियों, 20 जे.सी.बी. मशीन, 10 टाटा 407, 18 ट्रेक्टर ट्राली और 13 डम्फर मशीनरी संशाधनों के साथ-साथ सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों, वार्ड सुपरवाईजरों, एवं सहायक वार्ड सुपरवाईजरों को लगाकर व्यवस्था को बेहतर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री अयाची ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार इस दिशा में बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं और उनके द्वारा सुबह से शाम तक मॉनेटरिंग भी की जा रही है। ताकि कचरा कलेक्शन व्यवस्था किसी प्रकार से प्रभावित न हो। निगमायुक्त खुद हर घंटे रिपोर्ट लेती हैं। श्री अयाची ने बताया कि बहुत शीघ्र ही एस्सेल कम्पनी के विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जायेगी और जिस प्रकार से अभी निगम अपने संशाधनों से सफाई एवं घर घर से कचरा एकत्रीकरण के कार्यो को करा रहा है ठीक उसी प्रकार आगे भी निगम अपने संशाधनों से ही शहर की सफाई व्यवस्था को शुचारू रूप से चलायेगा और सफाई व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन लायेगा।