प्रधानध्यापक पर लगा छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
शिकारगंज चकिया कोतवाली के अंतर्गत । गुरु पर शिक्षा को लेकर उठा विश्वास शिक्षा को तार तार करते हुए शिक्षा समाज को बदनाम करते हुए कुछ शिक्षक विद्यालय जैसे स्थान पर किसी प्रकार की अनैतिक कार्य विद्यालय की गरिमा को जहां खंडित करता है। वहीं इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है। क्योंकि गुरू शिष्य परम्परा पूजनीय है।
इसके बाद भी विद्यालय मंे तैनात कुछ ऐसे शिक्षक भी है जो मर्यादा व विद्यालय की गरिमा का तार-तार करने से बाज नही आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुरा चकिया में तैनात प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। उक्त प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि विद्यालय मंे रसोइया के पद पर तैनात एक महिला की बहु के साथ छेड़खानी की गई है। पीडित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई मंे जुट गई है। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुरा में एक बुजुर्ग महिला रसोइया के पद पर कार्यरत है। कार्य में सहयोग के लिए उसकी बहु भी विद्यालय में आया जाया करती है। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त महिला के साथ छेड़खानी की गई। इसकी जानकारी पर महिला के पति ने पुलिस को सूचना देते हुए प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई मंे जुट गई है। वहीं मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली