रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। संभाग मुख्यालय नर्मदापुरम के लिए भोपाल के अंतरराज्यीय बस स्टैंड आईएचएसबीटी(हबीबगंज) से रात्रि कालीन समय में बस यात्रियों को कोई सुविधा वर्तमान में नहीं मिल रही है। भोपाल से रात्रि 11:00 के बाद यदि किसी महिला यात्री को नर्मदापुरम आना हो तो बस संचालकों द्वारा मना कर दिया जाता है अथवा उन्हें कहा जाता है कि हाईवे से बस जाएगी हम वही सवारी उतारेंगे। आश्चर्य का विषय है कि नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह भी आते हैं और जिनका नर्मदापुरम की जनता से खासा लगाव रहा है। उसके बावजूद इस प्रकार की सुविधा से नर्मदापुरम मुख्यालय का वंचित होना बड़े सवाल खड़े करता है। इस गंभीर विषय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला पत्रकार सीमा कैथवास ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान को शिकायत कर घटना से अवगत कराया है। यह भी बताया है कि छिंदवाड़ा, बालाघाट से होकर भोपाल जाने वाली रात्रिकालीन बसों में भी कई बार यात्रियों को हाईवे पर उतार दिया जाता है अथवा बस स्टैंड पर बसे नहीं लाई जाती हैं। यही हाल रात्रि कालीन भोपाल से होकर छिंदवाड़ा, नागपुर, बालाघाट, जबलपुर की तरफ जाने वाली बस यात्रियों को भी हाईवे पर उतारने की सूचनाये आती हैं। पत्रकार सीमा कैथवास ने अवगत कराया कि वह 16 जुलाई मंगलवार को इंदौर से चार्टर्ड बस द्वारा भोपाल में रात्रि करीब 11:00 बजे पहुंची और इसके बाद वह आईएचएसबीटी बस अड्डे पर पहुंची जहां नर्मदापुरम जाने के लिए बस की जानकारी ली तो वहां पर तीन बसें नर्मदा पुरम की ओर जाने वाली थी परंतु तीनों ही बसों ने होशंगाबाद की सवारी को बिठाने से मना कर दिया और यह भी कहा यदि बैठेंगे तो हाईवे पर उतार दिया जाएगा उस दौरान मैंने नर्मदापुरम आरटीओ को भी घटना की जानकारी दी थी तब उनके द्वारा अवगत कराया गया कि भोपाल से रात्रि में कौन-कौन सी बसे नर्मदापुरम से होकर गुजरती है रिकॉर्ड देखकर ही जानकारी मिलेगी उस दौरान वहां पर आईएचएसबीटी पर वर्मा ट्रेवल्स, नंदन बस सर्विस, एसएमटी बस सर्विस की बसें मौजूद थी जो की नर्मदापुरम हाईवे से होकर जाने की बात कही गई थी। मौजूद बस एजेंट यात्रियों से ढंग से बात नहीं करते और बदतमीजी से बात करते हैं। इन परिस्थितियों में रात्रि कालीन समय में भोपाल से किसी महिला यात्री को मजबूरी में नर्मदापुरम आना हो तो उसके लिए कोई सुविधा नहीं है? मजबूरी में हाईवे पर उतरने की बात कही जाती है। अतः पूरी घटना की जांच करने की कृपा करें कि भोपाल से छिंदवाड़ा, नागपुर, बालाघाट ,जबलपुर की ओर जाने वाली बसों का रात्रि कालीन समय में नर्मदापुरम से होकर गुजरने का प्रावधान है अथवा नहीं ? यदि नर्मदापुरम से होकर गुजरने का प्रावधान है तो ऐसी बसों पर वैधानिक कार्रवाई सहित परमिट निरस्त की जाने की कार्यवाही भी की जाए। साथ ही ऐसी व्यवस्था हो कि रात्रि कालीन समय में भोपाल से कोई बस नर्मदापुरम यात्रियों के लिए भी मिले, जो बस स्टैंड पर यात्रियों को उतारे। इस बात की भी मांग की गई है। वही आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि रात्रि कालीन बसों के नर्मदापुरम से कोई भी परमिट जारी नहीं किए गए हैं। जिसकी जानकारी भोपाल आरटीओ से लेकर जांच कराई जाएगी और उनसे जानकारी ली जाएगी कि कौन-कौन सी रात्रि कालीन बसे नर्मदापुरम से होकर गुजरती हैं। उनके स्टॉपेज नर्मदापुरम बस स्टैंड पर हैं अथवा नहीं इस बात की भी जानकारी ली जाएगी।