कटनी के जुहली ग्राम में जहरीली गैस के रिसाव में फंसे चार ग्रामीणों के शव रात्रि लगभग 3 बजे उमरिया से पहुंची माइंस टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाले गए। माइंस एक्सपर्ट के मुताबिक कुए से तीन प्रकार की जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। घटना के बाद से ही जुहला जुहली गांव में मातम पसरा हुआ है। एक साथ चार लाशें जब कुएं से बाहर आई तो लोगों की आंखें छलछला उठी।
कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की वजह से यह घटना हुई। शव निकालने में हाई रिस्क की वजह से स्थानीय लोगों को देर रात तक सफलता नही मिली तो उमरिया से माइंस की एक्सपर्ट टीम बुलाई गई। रात में कलेक्टर दिलीप यादव भी मौके पर पहुंचे। विधायक संदीप जायसवाल घटना के बाद से लगातार मौके पर डटे रहे। घटना उस समय हुई, जब एक व्यक्ति कुएं के अंदर मोटर लगाने के लिए उतरा था और उसे बचाने के लिए तीन अन्य लोग भी कुएं में उतरे। इस घटना में चारों लोगों की मौत होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे 36 वर्षीय राम भैया दुबे पहले सूखे कुए में उतरे और अचानक नीचे गिर गए । जिसे देखकर भतीजा निखिल दुबे चाचा को बचाने कुए में उतरा और वो भी गिर गया। इस घटना के बाद पास खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने जब ये माजरा देखा तो समीप में निवासरत राजेश कुशवाहा उम्र 30 वर्ष को बताया तब पिंटू कुशवाहा 25 वर्ष दोनो ने मिलकर पहले तो विधुत का प्रवाह बन्द किया फिर वो भी कुए में उतरे लेकिन वो दोनों भी वही चित्त हो गए। ये सब देख रहे सेन व्यक्ति ने अन्य गांव बालो को खबर दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई।