रिपोर्टर प्रिया दुबे
*विधायक सुशील तिवारी “इन्दु” ने अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर कराया निर्माण कार्य प्रारंभ*
*शहर के नागरिकों के साथ-साथ वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए आज सौगात का दिन – विधायक सुशील तिवारी “इन्दु”*
जबलपुर । नगर निगम के प्रयासों से अब शहर में अ द्योसंरचना एवं विकास के कार्य चौंतरफा दिखाई देने लगा है। उनके द्वारा लगातार नए सड़कों के निर्माण के लिए भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुशील तिवारी के नेतृत्व में आज नया वार्ड क्रमांक 73 के अंतर्गत सड़क की सौगात सम्माननीय नागरिकों को एक मिली, जिसका भूमिपूजन विधायक सुशील तिवारी “इन्दु”, पार्षद वीरेंद्र चौबे, सत्येंद्र चौबे, संतोष दुबे, एवं अयोध्या तिवारी के द्वारा क्षेत्रीय जनों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुशील तिवारी “इन्दु” ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 73 के पाटन बायपास मार्ग पर सरकारी स्कूल से वीरेंद्र कुमार चौबे जी के घर तक 1 करोड़ 48 लाख 83 हजार रूपये की लागत से एम-30 सीमेंट क्रांक्रीट सड़क जिसकी लम्बाई 850 मीटर है, का भूमि पूजन किया गया। शीघ्र ही उच्च गुणवत्ता एवं तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर सम्माननीय नागरिकों को समर्पित की जायेगी। इससे एक ओर यातायात व्यवस्था सुगम होगी वहीं दूसरी ओर नागरिक सुरक्षित भाव से सड़क पर आवागमन कर सकेगें। इस अवसर पर विधायक तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा समान भाव से सभी विधानसभा क्षेत्रों के वार्डो में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विकास कार्यो को गति दी जा रही है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।