रिपोर्टर प्रिया दुबे
*शौर्य संध्या में आर्मी के बेंड एवं जवानों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति*
जबलपुर। आज कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर नवनिर्मित नेता जी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर घंटाघर में ब्रिगेडिएर राजेश शर्मा, कमांडेंट JAK आरसी, ब्रिगेडिएर ललित शर्मा, शौर्य चक्र, सेना मैडल कमांडेंट जी आर सी, ब्रिगेडिएर टी सुरेश ,कमांडेंट वन एस टी सी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव,नगर निगम के अपर आयक्त एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व्ही एन बाजपेई, उपायुक्त संभव आयाची,शिक्षा अधिकारी वीना वर्गिस आदि की गरिमामयी उपस्थिति में शौर्य संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में उपस्थित विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं, नगर पालिक निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं सेना के जवानों के परिवारों ने आर्मी के बैंड एवेंजर एवं सेना के जवानों के द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से 26 जुलाई 1999 को हमारे आर्मी के जवानो द्वारा पकिस्तान को दी गई पराजय और हमारी विजय को याद किया गया साथ ही साथ नम आँखों से कारगिल युद्ध में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम के अपर आयक्त व्ही एन बाजपेई ने बताया की कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आर्मी एवं नगर निगम एवं जिला प्रशासन जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया हे आज के कार्यक्रम शौर्य संध्या में आर्मी के बेंड एवं जवानों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमे सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, नगर पालिक निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं सेना के जवानों के परिवारों ने कारगिल विजय दिवस बड़े जोश के साथ मनाया।इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर कविस मिश्रा, अर्पित नेमा आदि भी उपस्थित रहे।