रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक डॉ. राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS की तैयारी एवं रणनीति कार्यान्वयन के अंतर्गत आज प्रातः 10:30 बजे से स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एसएनजी के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय-अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुख, केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के संस्था प्रमुख तथा मदरसा संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में DPC डॉ. राजेश जायसवाल, APC विनोद किरकिटटा, BRC आनन्द कुमार शर्मा, डाइट प्रभारी संजय भट्ट, BAC प्रदीप चौहान ने NAS सर्वे के सफल क्रियान्वयन व उत्कृष्ट परिणाम हेतु संस्था प्रमुखों को प्रशिक्षित किया।बैठक में सर्वे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तथा प्रदेश के रैंक में सुधार करने हेतु जिले का बेहतर परिणाम लाने हेतु सभी को संकल्पित किया गया। सर्वे हेतु विकासखण्डस्तरीय NAS टास्क फोर्स गठित की गई है। विषयवार विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के कोर समूह गठित किए गए हैं। यह सर्वे कक्षा 3, 6 और 9 के बच्चों के बीच किया जाएगा।बेहतर परिणाम हेतु बच्चों को अभ्यास प्रश्न बैंक, ओलंपियाड प्रश्न बैंक और पूर्व के मॉक टेस्ट सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराए गए हैं। इनके द्वारा बच्चों का अभ्यास कराया जाएगा। यह सर्वे हिंदी गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन विषयों पर आधारित होगा। इस बैठक में एसएनजी शाला स्टॉफ के साथ ही बी.आर.सी. कार्यालय स्टॉफ ने मिलकर बैठक को सारगर्भित बनाया।