बारिश के चलते मंगलवार को सिलौंडी में स्थिति ज्यादा खराब रही। यहाँ गांव के कई हिस्सों में पानी भर गया, वहीं लोगों के घरों में भी पानी घुसा। इंदिरा आवास कॉलोनी में रहने वाले चैनू कोल, नंदू कोल, बिहारी कोल के कच्चे मकान ढह गए है। घरों में रखी सामाग्री और गृहस्थी नष्ठ हो गई है।वहीं सिलौंडी के सुनील यादव, मिलन महोबिया, दीपक साहू और ओमकार बर्मन के घरों की दीवारें भी बारिश में गिरकर धराशाही हो गई है। जिससे कि ग्रामीणों को नुकसान पहुँचा है।वहीं लक्ष्मीचंद सुभाषचन्द्र जैन की दुकान में पानी घुसने से किराना की पूरी सामाग्री खराब हो गई है। रामलाल पटेल की गोदाम में भी पानी भर गया है। हालांकि ग्राम पंचायत के द्वारा जिन लोगों के मकान गिर गए हैं और दीवारें ढह गई है,अस्पताल और स्कूल के भवनों में उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही हैं।
इनका कहना है:- बारिश से जिन लोगों को नुकसान हुआ है।उनका सर्वे कराकर राहत राशि देने की कार्रवाई करेंगे। वहीं जिन गांवों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।पानी कम न होने तक उन्हें गांव के शासकीय भवनों में रुकने की व्यवस्था की जा रही हैं। ऐसे लोगों को भोजन की व्यवस्था भी की जाएंगी।:- विन्की सिंह मारे, एसडीएम ढीमरखेड़ा
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी