छिंदवाड़ा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन छिंदवाड़ा एवं नगर निगम के द्वारा शहर के अजनिया टेकडी पर बृहद 11 हजार पौधो का रोपण महाअभियान में रविवार को सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने पौध रोपण किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आह्वान किया है कि सभी नागरिक अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं आज बृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है, गुरु पूर्णिमा का भी दिन है और हम सब ने मिलकर तय किया है कि सभी दो पौधे लगाएंगे एक अपनी मां के नाम पर और एक अपने गुरुवर के नाम पर ।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि कोरोना काल में हम एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे थे अभी तक प्रकृति का बहुत शोषण हुआ है अब हमें प्रकृति को देने की आवश्यकता है छिंदवाड़ा में इतिहास रचने का समय है आज सभी लोग मिलकर 11 हजार पौधे लगा रहे हैं। जिले के कलेक्टर ने संकल्प लिया और लक्ष्य दिया है कि जिले में 65 लाख पौधों का रोपण सभी के सहयोग से किया जाएगा। सभी पोधरोपण के इस अभियान को सफल बनाएं। सांसद ने क्लीन छिंदवाड़ा और ग्रीन छिंदवाड़ा पर जोर देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी प्रयास करें। कार्यक्रम में सांसद ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे, विजय झांझरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, नगर मंडल अध्यक्ष एक रोहित पोफली, नगर मंडल अध्यक्ष दो अंकुर शुक्ला एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*