रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कल सोशल मीडिया पर रवीद्र नाथ टैगोर वार्ड के चाँद बाड़ी के नागरिकों द्वारा कटनी के माननीय विधायक, नगर पालिक निगम कटनी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय कटनी को दिये गए ज्ञापन का समाचार प्रसारित किया गया और आज समाचार पत्रों में यह समाचार प्रकाशित भी हुआ है,
यह आश्चर्य का विषय हैं, कि तथाकथित नागरिकों के साथ योजनाबद्ध तरीके से मीडिया के कुछ साथी सभी जगह उपस्थित रहे, और ज्ञापन देने की फोटो और विडियों वायरल हुये, पर यह जानने की कोशिश नहीं की गयी कि, इसकी वजह क्या हैं, पर मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए वार्ड पार्षद पर लगाए गए फर्जी और मनगड़ंत आरोपों को प्रसारित और प्रकाशित कर दिया गया,
वास्तविकता में स्वीद्रनाथ टैगोर वार्ड के चाँदवाड़ी क्षेत्र की भूमि नजूल की शासकीय भूमि हैं, जिसका प्रबंधन मप्र शासन के राजस्व विभाग द्वारा किया जाता हैं, इस प्रकार की भूमियों का नगर पालिक निगम और वार्ड पार्षद से कोई लेना देना नहीं होता हैं. इसके लिए मप्र शासन का राजस्व अमला जिसमें कोटवार, पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं तहसीलदार और अन्य वरिष्ट अधिकारी कार्यस्त होते हैं, और भू
प्रबंधन का कार्य किए जाने के लिए जिम्मेदार होते हैं, स्वीद्रनाथ टैगोर वार्ड के चाँदबाड़ी क्षेत्र में कुछ बाहरी तत्वों द्वारा मिलीभगत से भूमि स्वामी होने के बाद भी शासकीय भूमियों पर विना सक्षम स्वीकृति के कब्जा किया गया हैं, हमारी जानकारी के अनुसार संबन्धित शासकीय सेवकों द्वारा पूर्व से ही इन कब्जों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नोटिस
आदि जारी किए गए हैं, और बेदखली की कार्यवाही संभवतया प्रचलित होगी,
इसी के साथ अवगत कराना चाहेंगे कि, तथाकथित राजनीतिक और समाजसेवी जिनके द्वारा कटनी के संजय नगर में शासकीय नजूल की वड़ी भूमि में स्कूल आदि के नाम पर कब्जा किया गया हैं, और स्वीद्र नाथ टैगोर में बच्चों को दफनाये जाने की शासकीय भूमि पर कब्जा किए जाने का विगत समय प्रयास किया गया था, जिसे जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा हटाया गया था, इनही तत्वों के द्वारा वार्ड की अन्य शासकीय भूमियों पर कब्जा करने की कुचेष्टा की
जा रही हैं, यह षड्यंत्र स्वा गया, और कुछ नागरिकों को बरगला कर सोची समझी साजिश के तहत कल के घटनाक्रम को अंजाम दिया गया और विभिन्न झुटें आरोप लगाए गए, इसके लिए हमारे द्वारा जिम्मेदार शासकीय अधिकारियों से मिलकर शासकीय भूमियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं के कृत्यों की जांच कराये जाने का आग्रह किया जायेंगा और नागरिकों द्वारा निर्वाचित लोक सेवक के फर्जी तरीके से विना सोचे समझे और पक्ष जाने बिना चरित्र हनन
की साजिश के जिम्मेदारों पर समुचित वैधानिक कार्यवाही भी की जायेंगी,
सादर प्रकाशनार्थ,
विनोद “भुट्ट” यादव
पार्षद
स्वीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-45
नगर पालिक निगम कटनी (मप्र)