रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुस्प्रभाव से बचने के लिए पौधारोपण की आवश्यकता को समझते हुए विज़न ग्रुप के विभिन्न विद्यालयों के करीब 60 विद्यार्थियों के द्वारा वन विभाग के सहयोग से एसडीएम प्रदीप मिश्रा के आतिथ्य में चितरंजन शैल वन, झिंझरी में विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे रोपित किए।
परंपरानुसार अगरबत्ती जलाकर, नारियल फोड़ कर पौधारोपण का श्री गणेश किया गया। छात्रों ने इन पौधों की देखभाल करने का भी जिम्मा उठाया है। इस अवसर पर एसडीएम श्री मिश्रा ने कहा कि युवाओं के द्वारा की जा रही है पहला अत्यंत सराहनीय है हमें भी देखकर यह प्रसन्नता होती है कि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के प्रति इतनी जागरुक है।
समूह अध्यक्ष आशुतोष माणके ने बताया कि आज हमने बड़े ही उत्साह से पौधे आरोपित किए तथा आने वाले समय में भी हम ऐसे कार्य जारी रखेंगे। विज़न के द्वारा निरंतर पर्यावरण संरक्षण हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं जिसमें प्रशासन का भी सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है।
उल्लेखनीय है कि छात्रों के द्वारा पौधा रोपण के पश्चात पौधों की सैपलिंग बैग्स को भी एकत्रित किया तथा उसे भी कूड़ेदान में डाला। इस दौरान एसडीएम प्रदीप मिश्रा, समाजसेवी मुकेश चंदेरिया, वंदना गेलानी, अजय शंकर पांडे, आयुषी माणके, शिवांक सिंह, दीक्षा गुप्ता, ओम तिवारी तथा अन्य वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।