रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया क्षेत्र के ग्राम खोरियाएमा, मो. बडोदिया, सिमरोल शा., गोविन्दा, बुरलाय एवं फावका का भ्रमण कर कृषि, उद्यानिकी, जल ग्रहण मिशन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृत राज सिसोदिया, नायब तहसीलदार श्री मुकेश गुप्ता, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव व उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, जलग्रहण मिशन परियोजना अधिकारी श्री विश्वास तारे, एफपीओ डायरेक्टर श्री रामचन्द्र कलमोदिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज भ्रमण के दौरान ग्राम खोरियाएमा में कृषक श्री दीपक पाटीदार एवं श्री रोहित पाटीदार को स्वीकृत संरक्षित खेती प्लास्टिक मल्चिंग, ड्रिप संयंत्र का निरीक्षण किया तथा कृषकों द्वारा स्वयं व्यय से लगाई खीरा, पपीता फसल का भी कलेक्टर ने अवलोकन किया। ग्राम मोमन बड़ोदिया में कृषक श्री संदीप पाटीदार के खेत पर संकर रूट स्टॉक पर लगी संतरा फसल एवं इंटर क्रॉप का भी अवलोकन कलेक्टर ने किया। इसी तरह ग्राम खोरियाएमा में ही कृषक श्री शिवनारायण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) अन्तर्गत सोयाबीन फसल प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने कृषकों से होने वाले फायदे की जानकारी ली। उद्यानिकी फसलों के कृषकों ने बताया कि उन्होंने फसलों के उत्पादन के लिए उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लिया है।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम सिमरोल (शाजापुर) में जलग्रहण मिशन द्वारा एफपीओ के माध्यम से संचालित किये जाने वाले कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए बनाए गए तालाब एवं वाटरशेड 2.0 योजना के मियावाकी पद्धति से पौधारोपण एवं बड़े स्तर पर बीजारोपण के लिए तैयार किये जा रहे सीडबॉल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तालाब में मछली पालन कराने एवं केन्द्र में आर्थिक गतिविधियां संचालित करने तथा आम, अमरूद, सीताफल, एप्पल बेर लगाकर प्रदर्शन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए कहा। उत्पादित फसलों से एफपीओ को लाभ अर्जित होगा वही अन्य कृषक यहां की फसलों का अवलोकन कर लाभांवित होंगे। इस अवसर पर कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया।
इसके उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बडोदिया के एकीकृत शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी विद्यालय में प्राथमिक कक्षाओं के लिए चलाई जा रही एफएलएन गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गणवेश की उपलब्धता की जानकारी ली। संतोषप्रद जानकारी नहीं देने पर कलेक्टर ने 80 प्रतिशत गणवेश की उपलब्धता हासिल करने पर ही जनशिक्षक, बीआरसी एवं डीपीसी के वेतन आहरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला के बच्चों से अंकों का जोड़-घटाना कराया एवं पाठ पढ़वाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जाँच की।
इसके उपरांत कलेक्टर ने ग्राम गोविंदा, बुरलाय एवं फावका में वाटरशेड 2.0 योजना से निर्मित अमृत सरोवरों का निरीक्षण भी किया। इसी तरह ग्राम पंचायत बुरलाय में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग (प्रगतिरत) नलजल योजना कार्य का भी निरीक्षण किया।
——-
कृषक श्री चिंतेश को ट्रेक्टर की चॉबी सौंपी
——–
ग्राम खोरियाएमा के कृषक श्री चिंतेश को आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने भ्रमण के दौरान उद्यान विभाग की योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत स्वीकृत ट्रेक्टर 20 हॉर्सपॉवर के ट्रेक्टर की चॉबी सौंपी।
उल्लेखनीय है कि उद्यानिकी विभाग शाजापुर द्वारा वर्ष 2024-25 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनाअंतर्गत कृषक श्री चिंतेश पिता मुन्ना लाल के लिए गार्डन ट्रैक्टर/मिनी ट्रेक्टर स्वीकृत किया गया। उक्त घटक के लिए कृषक को एक लाख रुपए अनुदान प्रावधानित है। मिनी ट्रेक्टर द्वारा बगीचों की जुताई, सब्जियों में निराई गुड़ाई, मल्चिंग बिछाने, खाद दवाई आदि का कार्य आसानी से किया जा सकता है, जिससे बागवानी में लगने वाली मजदूरी को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं।