रिपोर्टर बबलू जयसवाल
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए “सी” केटेगरी में आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनकी परीक्षा लेने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अनुत्तीर्ण शिक्षकों को पुन: प्रशिक्षण दें, इसके बाद भी अनुत्तीर्ण रहने पर विभागीय कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे सहित बीआरसी, बीईओ एवं सीएम राईज विद्यालय के प्राचार्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने सीएम राईज विद्यालयों में आईसीटी लैब के संचालन के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि कई शिक्षक आज भी एफएलएन के बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें गहन प्रशिक्षण की आवश्यकता है। ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनकी परीक्षा लें। कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता की कमी वाले शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जिस क्षेत्र के शिक्षकों में शैक्षणिक गुणवत्ता कम पाई जाने पर संबंधित क्षेत्र के बीआरसी के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।