कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में गुरूवार 18 जुलाई 2024 को वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर कटनी में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दृष्टि से पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड सहित अन्य न्यायाधीशगण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में अधिक संख्या में छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधा रोपण के पश्चात श्री धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने का उत्त्तरदायित्व प्रत्येक मनुष्य का है, इसलिए हम सभी को इसका ध्यान रखते हुये अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए तथा इनका पोषण करना चाहिए।
वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तहसील न्यायालय परिसर ढीमरखेड़ा में भी श्री धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश राज कुमार भारके न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पौधा रोपण कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।