कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी के वार्ड क्रमांक 2 के वार्डवासियों ने सड़क की समस्या को लेकर आज नगर परिषद पानखेड़ी का घेराव किया
बताया जा रहा है कि जब वार्डवासी नगर परिषद पानखेड़ी कार्यालय पहुंचे तो वहां से अध्यक्ष अपनी बाइक लेकर निकल गऐ,उन्होंने वार्ड वासियों से कोई बातचीत नहीं की,जिससे नाराज वार्डवासियों ने नगर परिषद हाय-हाय के नारे लगाए…!