रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
अप.क्र. 246/24
दिनांक- 17.07.24
धाराः- 137(2) BNS 2023
थाना – बाकल, जिला-कटनी
कटनी – दिनांक 13.07.2024 को_प्रार्थी प्रेम सिह गोड़ पिता भद्दी गोड़ उम्र 44 साल निवासी खम्हरिया थाना बाकल जिला कटनी का थाना उपस्थित रिपोर्ट लेख कराया कि दिनाँक 10.07.24 को करीब 10.00 बजे से मेरी नाबालिग लड़की बिना बताये कही चली गई है जिसकी तलाश आसपास एवं रिश्तेदारी मे किया जिसका कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिग लड़की कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बाकल मे अप.क्र. 246/24 धारा 137 (2) BNS 2023 का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन में गुम बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे “मुस्कान अभियान” के पालन मे मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारीगण के दिशा निर्देशन मे टीम गठित कर नाबालिग बालिका को दिनांक 17.07.2024 को हैदराबाद (आन्ध्र- प्रदेश) से दस्तयाब कर परिवारजनो के सुपुर्द किया गया है। अपनी लड़की को पाकर माता- पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया ।
पुलिस कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि अनिल यादव के नेतृत्व मे सउनि बीएम चौधरी, प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, प्रआर 316 नकुल पटेल, आर 719 बुद्ध कुमार, आर 528 इन्द्रभान मर्सकोले, म.आर. 209 रोशनी लोधी, म.आर. 733 प्रियका तिवारी की विशेष भूमिका रही है।ट