*विजयराघवगढ़ सिंगोड़ी में मोहर्रम ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न*
रिपोटर:सुरेश सेन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मातमी मोहर्रम ताजिया जुलूस विजयराघवगढ़ एवं सिंगोड़ी सिजहरा क्षेत्र में मोहर्रम पर्व का ताजिया जुलूस कौमी एकता के साथ मनाया गया जिसमें प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार प्रसन्न कुमार वर्मा पूरे जुलूस में उपस्थित रहे । पुलिस प्रशासन विजय राघवगढ़ भी जुलूस में मुस्तेदी के साथ उपस्थित रहा विजयराघवगढ़ में मोहर्रम ताजिया जुलूस बंजारी से शुरू होकर नदी पार अंधा मोड़ होते हुए आजाद चौक पहुंचा उसके पश्चात थाना होते हुए कर्बला में संपन्न हुआ। ।विजयराघवगढ़ में मोहर्रम ताजिया जुलूस बंजारी से शुरू होकर नदी पार अंधा मोड़ होते हुए आजाद चौक पहुंचा उसके पश्चात थाना होते हुए कर्बला में संपन्न हुआ।समीपस्थ क्षेत्र कैमोर में भी मोहर्रम ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें विजयराघवगढ़ तहसीलदार श्री मनीष शुक्ला उपस्थित रहे
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट