रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/बनखेड़ी। जिले की बनखेड़ी तहसील के अंतर्गत वेयरहाउस में सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। मूंग खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मीडिया तक शिकायत भी पहुंच रही हैं । कुछ खरीदी केंद्रों पर सरवेयर और प्रबंधक मिलीभगत से अमानक स्तर की खराब मूंग और निर्धारित मात्रा से अधिक मूंग की खरीदी की जा रही है। जिनमें कथित व्यापारी ओने-पोने दामों में खरीद कर समर्थन मूल्य का फायदा लेने के लिए तुलवा रहे है। सूत्रों की मानें तो व्यापारी सिकमी व अन्य रिक्त पंजीयन बालों के माध्यम से केंद्रों पर मोटे दाम देकर मूंग तुलवा रहे हैं जिससे आम किसान काफी परेशान हो रहे हैं। किंतु रसूखदार लोगों के आगे किसान खुलकर शिक़ायत करने से डरते हैं कि दुबारा फसल बेचने इन्हीं लोगों के बीच आना है? और शिकायत करने से दुश्मनी अलग होंगी? इसी क्रम में बुधवार को दहलवाडा में मूंग खरीदी के दौरान किसानों की मूंग को अधिक मात्रा में तुलने और अमानक स्तर की खराब मूंग को खरीदी करने की सूचना मिलने पर बनखेड़ी निवासी पत्रकार सतीश अहिरवार (33) मौका स्थल दहलवाडा ग्राम पहुंचकर किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अथर्व वेयरहाउस का जायजा लेने वेयरहाउस के गेट से प्रवेश कर ही रहे थे।
तभी अथर्व वेयरहाउस मालिक अटल राय द्वारा कवरेज करने से रोका गया। इस दौरान पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी मेरे वेयरहाउस में आने की हिम्मत कैसे हुई? जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यदि मेरे वेयरहाउस में कोई भी फोटो या वीडियो और किसानों से कोई पूछताछ की तो मैं मोबाइल तुड़वा दूंगा। साथ ही यदि मेरे वेयरहाउस की कोई खबर पेपर में छपी तो देख लेना क्या करता हूं,तुम्हारे साथ?
इतना सुनकर पत्रकार सतीश कुमार द्वारा मोबाइल फोन पर समिति प्रबंधक सीताराम राय को घटना से अवगत कराया गया। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया को भी घटना से विस्तार से मोबाइल से अवगत भी कराया गया।
इसके बाद पत्रकार सतीश कुमार ने वेयरहाउस मालिक अटल राय द्वारा वात्सलुकी, अभद्रता व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर एक लिखित में बनखेड़ी पुलिस थाना को शिकायत भी की है। मामले को लेकर पत्रकार सतीश कुमार अहिरवार ने बताया कि उनके द्वारा पूरी घटना की शिकायत पुलिस थाना बनखेड़ी में की गई है साथ ही एसडीएम पिपरिया सहित समिति प्रबंधक को भी जानकारी दी गई है। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम पिपरिया संतोष तिवारी के द्वारा मोबाइल नंबर 9926889334 नहीं उठाए जाने पर वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी।