रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित पुराना होलीपुरा ग्राम में 12 जुलाई 2024 से श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन विधिपूर्वक चल रहा है । आचार्य पंडित अजय दुबे ने बताया की सन 2015 में पूज्यनीय तपोनिधि श्री श्री 1008 श्री महेशानंद गिरि जी महाराज श्री मोनी बाबा जी आषाढ शुक्ल पक्ष एकादशी को ब्रह्मलीन हुए थे । तथा द्वादशी को अनेकानेक संतों की उपस्थिति में समाधि प्रदान की गई थी तभी से प्रतिवर्ष यज्ञ एवं प्रवचन का आयोजन प्रतिवर्ष होता है । आषाढ शुक्ल पक्ष द्वादशी 18 जुलाई 2024 को यज्ञ नारायण भगवान के पूजन के बाद पूर्णाहूति होगी। शिव महापुराण का विश्राम होगा तथा कन्या पूजन होकर कन्या भोजन संत महापुरुष ब्राह्मणों का भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। ब्रह्मवेदामृत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज ने षष्टम दिवस में शिव महापुराण के माध्यम से शिव विवाह की कथा को विस्तार पूर्वक श्रोताओं को श्रवण कराया एवं आश्रम की व्यवस्थापक स्वामी बृजानंद गिरी जी महाराज ने नर्मदा तट पर सभी सनातनीय धर्मानुरागी का आह्वान किया है कि पधारकर भंडारी का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाए । कथा में विशेष रूप से उपस्थित हुए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रिय अनुज
वरिष्ठ समाज सेवी नरेंद्र सिंह चौहान जी (मासाब) ने सहपरिवार धर्म लाभ अर्जित किया।