सावन को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना गया है. यह पूरा महीना भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है. इस पूरे माह के दौरान, सभी भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते
रेलवे की तरफ से सावन माह और बाबा महाकाल के भक्तों को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेन की शुरूआत कर दी है. यह ट्रेन राजधानी भोपाल से उज्जैन तक चलाई जाएगी. जिससे भक्त आसानी से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत रेलवे ने 11 जुलाई से शुरू कर दी है, जो कि आने वाली 1 सितंबर तक चलाई जाएगी
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 2.10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन सुबह करीब 7.30 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेगी. वहीं, रात में 9 बजे उज्जैन से वापस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी. जो रानी कमलपति स्टेशन पर करीब 1 बजे पहुंचेगी.