रिपोर्टर बबलू जयसवाल
नाल साहब की सवारी को लेकर पुलिस लाईन में वालेंटियर्स की बैठक संपन्न
मोहर्रम शांति समिति सदस्य एवं नाल साहब की सवारी के लिए आयोजकों द्वारा बनाए गए वालेंटियर्स की बैठक आज पुलिस लाईन में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, मोहर्रम समिति के सदर श्री इमरान खरखरे, श्री सलीम ठेकेदार, श्री शेख शमीम शम्मु भाई, श्री अकील मोहम्मद, श्री सोहराब मिर्जा सहित शांति समिति के सदस्य एवं वालेंटियर्स उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि वालेंटियर्स एवं शांति समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करें। आमजन को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने में मदद करें, किसी भी तरह की घटना नहीं होने दें। यदि कोई विवाद करता है तो उसको शांत करें। विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक चर्चा न तो स्वयं करें और न ही किसी को करने दें। जुलूस में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के शामिल होने पर तत्काल सूचना दें। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भ्रम नहीं फैलाएं और ना हीं भ्रम फैलाने वाले पोस्ट को फारवर्ड करें।
पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने कहा कि त्यौहार आमजन का है, वालेंटियर्स अच्छा काम करें, सभी सहयोग से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाएं। शांतिपूर्वक त्यौहार के आयोजन की जिम्मेदारी आयोजकगणों की है। पुलिस एवं प्रशासन सहयोगी के रूप में तत्परता के साथ उपस्थित रहेगा। सारे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रहेगी। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी वालेंटियर्स साथियों को शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली श्री बृजेश मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए जुलूस के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। साथ ही सभी से कहा कि जुलूस के लिए 25 मशालों की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है, इसका सभी पालन करें। जुलूस में किसी भी तरह के हथियार या डंडे लेकर नहीं आएं। इस मौके पर मोहर्रम समिति सदर श्री इमरान खरखरे ने भी संबोधित करते हुए सभी वालेंटियर्स से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर सभी वालेंटियर्स द्वारा मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की शपथ भी ली गई।