बड़वारा के किसी भी प्रतिभावान युवा के स्वर्णिम भविष्य निर्माण की राह में आर्थिक कमजोरी या अन्य बाधाएं रोड़ा न बने, इसके लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में भारत निर्माण कोचिंग प्रारंभ की गई है। जिसका मंगलवार को बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं स्लीमनाबद सरपंच श्रीमती संगीता महोबिया की मौजूदगी में उत्सवी माहौल के बीच फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया मौजूद रहे।
पूर्ण मनोयोग से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी – विधायक
विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय ने कोचिंग शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनों को भारत निर्माण कोचिंग प्रारंभ करने के पीछे जिला प्रशासन और कलेक्टर श्री प्रसाद की नेक मंशा के बारे में उपस्थित युवाओं को जानकारी दी। विधायक श्री पाण्डे ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ जरूर उठाएं और पूर्ण मनोयोग और लगन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें ताकि वे अपना मनचाहा मुकाम हासिल कर सकें। अन्य अतिथिगणों ने विद्यार्थियों को प्रेरक संबोधन दिया तथा सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मिलेगा अवसर
स्लीमनाबाद के युवाओ के लिए मंगलवार से प्रारंभ हुई भारत निर्माण कोचिंग के माध्यम से युवाओं को एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, इंस्पेक्टर, व्यापम जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क तैयारी करने का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है। कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर शुरू कराई गई इस कोचिंग में प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक कक्षायें संचालित होंगी। जबकि रविवार को अवकाश रहेगा।
137 युवाओं ने दी थी लिखित परीक्षा
कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर स्लीमनाबाद मे महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से यहां के होनहार और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास हेतु 137 युवा लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। कोचिंग हेतु मैरिट आधार पर चयनित 50 छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु मंगलवार से कोचिंग कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है।
साथ ही नोट्स, लाइब्रेरी, मासिक टेस्ट की सुविधा के साथ साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों एवम् आवेदन भरने की जानकारी भी उन्हें कोचिंग के माध्यम से प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीय प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डयरेक्टर अरविंद गुगालिया, वंदना गुगालिया, जयवंत सिंह गुगालिया, प्राचार्य स्लीमनाबाद कालेज सरिता पांण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं उत्साही छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।