रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश अनुसार पूरे शहर में इस समय स्वच्छता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है आज इसी कड़ी में शहर की मलिन बस्तियों में यह अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को समझाइए दी गई कि वह अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगम की स्वच्छता की टीम द्वारा संभाग क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 12 बैना मोहल्ला स्लम क्षेत्र में श्रमदान कर गलियों में रंगोली डालकर सजाया गया और लोगो को अपने घरों के आस-पास कचरा ना फैलाने, जबलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा पृथक्कीकरण होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड़ में न फेंकने के लिए कहा गया। कचरे को डोर टू डोर गाड़ी में ही डाले, सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया एवं नगर निगम के कार्यों में सहयोग करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अजय शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल वारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती राधा पवार एवं स्वास्थ्य निरीक्षक बालकृष्ण उपस्थित रहे।