रिपोर्टर अंकित नेमा
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने माह जून- 2024 में विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए 58 शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीपीओ वितरित किये। उन्होंने सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों को शाल- श्रीफल भेंट कर स्वस्थ एवं सुखद भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी।
कलेक्टर द्वारा जिन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित किये, उनमें वन मंडल अधिकारी नरसिंहपुर के श्री जगदीश प्रसाद शर्मा, बीईओ चांवरपाठा के श्री चंद्रभान साहू, बीईओ करेली के श्री किशोर कुमार शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती सुषमा देवलिया व श्रीमती सुदामा बाई पटेल, बीईओ गोटेगांव के श्री विनोद कुमार पांडेय, ईईआरएबीएस नरसिंहपुर के श्री अन्नीलाल वंशकार, लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर के श्री दयाशंकर मिश्रा, बीईओ नरसिंहपुर के श्री पंचमलाल नामदेव, बीईओ चांवरपाठा के श्री अमर सिंह पटैल व श्री राजकुमार राम, जिला कोषालय नरसिंहपुर के श्री नरेश कुमार दुबे और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के श्री राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं।