रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*चंदौली।* पेड़-पौधों की इंसान के जीवन में काफी अहमियत है। पर्यावरण संरक्षण में इनका अहम योगदान है। पेड़ों की अहमियत को समझते हुए वृक्ष बंधु डॉ. परशुराम सिंह ने कहां की वृक्ष लगाना ही जिम्मेदारी नहीं है वृक्ष को बचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। एक पेड़ मां के नाम ‘ रोपित करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाएं।
जिले के कटवां माफी तहसील चकिया निवासी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत बृक्ष बंधु डॉ. परशुराम सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है इन्हे बचाया जाए। ताकि हमें सुंदर वातावरण मिल सके। पेड़ के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पेड़ जड़ी बूटी के साथ ही फल और ऑक्सीजन देते हैं। प्रकृति को संतुलित रखने में भी वृक्षों का हम महत्व है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि पेड़ तो लग रहे हैं लेकिन सुरक्षा के अभाव में वह तैयार नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि उनके सुरक्षा का भी संकल्प लिया जाए। आज के समय में हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। ऐसा भी नहीं होना चाहिये। हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। इस मौके पर जिला भारतीय मानवाधिकार मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा, जिला भारतीय मानवाधिकार जिला उपाध्यक्ष गिरी बाबा, आशुतोष, मयंक, आदि लोग उपस्थित रहे।