रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : शहर से नही उठा कचड़ा, MSW कार्यालय मे खड़ी रही वाहन, 250 से अधिक MSW कर्मचारी किये हड़ताल, MSW अधिकारी ने दिया जवाब, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी आज दिनांक 10 जुलाई 24 दिन बुधवार को प्रति दिन की भाँति MSW कचड़ा गाड़ी अपने समय पर निकली लेकिन MSW मे कार्यरथ कर्मचारियो को जो वेतन मान निर्धारित किया गया था वो वेतनमान को काट कर MSW कर्मचारी की वेतन का भुगतान किया गया
कर्मचारी अपने बैंक खाते मे वेतन देख निराश होकर अपना वाहन वापस MSW कार्यालय मे खड़े कर दिये फिर कटनी नगर निगम आयुक्त को अपनी वेतन की समस्या बता कर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया, MSW अधिकारी द्वारा बताया गया की जो न्यून्तम् वेतन अधिनियम के तहत सरकार द्वारा 2 माह पूर्व विजेस मे वृद्धि की गई थी और जिसके अनुसार हमने पेयमेंट किया और अब सरकार के ही द्वारा बढ़ाये गए वेजस वृद्धि को वापस ले लिया गया है और उसी के नियम अनुसार हमने अपने वर्कर्स को विजेस की वृद्धि पर वेतन किया गया , इस बात को लेकर वर्कर्स आक्रोशित हो गए और उनका यह कहना था की जो सरकार द्वारा बढ़ाये गए वेतन के ही अनुसार वेतन दी जाए, लेकिन हामारे MSW हेड द्वारा बताता गया की यह जो वेतन आपको दिया जा रहा है वो सरकार के ही द्वारा दिया गया है उन्होंने ही जो बढ़ाये वेतन वृद्धि को वापस लेलिया है लेकिन वह नही समझे और और लगभग 250 सो कर्मचारीयो अपने वाहन को कार्यालय मे खड़े कर हड़ताल पर आगये।