रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। संभाग मुख्यालय पर ही रसूलिया ओवर ब्रिज से हरदा बाईपास रोड पर करीब 15 से 18 कॉलोनिया मौजूद है परंतु यहां के रहवासी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। स्ट्रीट लाइट जैसी महत्वपूर्ण सुविधा से महरूम होने को लेकर नागरिकों में दहशत का माहौल निर्मित है। रसूलिया ओवर ब्रिज से हरदा बाईपास रोड तक की सड़क खस्ता हाल है। नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट सहित खराब सड़क की समस्या का समाधान नहीं किए जाने को लेकर अधिमान्य और वरिष्ठ पत्रकार आशीष मालवीय ने कलेक्टर की जनसुनवाई में उपस्थित होकर समस्या के निदान के लिए आवेदन किया हैं। वहीं कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले को अधिकृत किया गया है। शिकायत में अवगत कराया गया है कि रसूलिया ओवर ब्रिज ख़त्म होने के बाद पंखी तिराहे हरदा बायपास सड़क पर स्ट्रीट लाईट अब तक नहीं लगाई गई हैं, जबकि बायपास पर 15 से 18 कालोनियां हैं। इनमे निवास करने वाले महिला-पुरूष बच्चों का आना-जाना दिनरात रहता है। स्ट्रीट लाइट न होने सहित खराब सड़क के कारण हरदा बायपास के करीब रहने वाले लोग असुरक्षित हैं। ओवर ब्रिज से पंखी तिराहे तक सड़क भी बेहद ख़राब हो चुकी है जिस पर चलना मुश्किल हो गया है, ख़राब सड़क होने से आये दिन यहाँ दुर्घटनाएं हो रही है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।बारिश के मौसम में अधिकांश समय रोड पर आवारा पशुओ का झुंड बैठे रहते है, जिससे रात में स्ट्रीट लाईट न होने के कारण दुर्घटनायें घट रही हैं।
कालोनी निवासियों को रात में आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, रहवासियों के बच्चें शाम को कोचिंग-टयूशन के लिए आते-जाते है। रात में अंधेरा होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, हरदा बायपास के आसपास के कालोनीवासी स्ट्रीट लाइट को लेकर पिछले काफ़ी समय से मांग कर रहे हैं,पर अब तक कोई सुनवाई नही की गई। इस मामले में अधिमान्य पत्रकार आशीष मालवीय ने जनसुनवाई में स्ट्रीट लाइट सहित सड़क नवीनीकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर द्वारा समस्या के समाधान के लिए नपा सीएमओ को अधिकृत किया गया है।