रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: कटनी एम.एस. डब्ल्यू, प्राईवेट लिमिटेड से बढ़ी हुई मजदूरी / वेतन व अन्य सुविधाएँ दिलाये जाने हेतु संबंध मे नगर निगम का किया घेराव
विषयांतर्गत् निवेदन है कि-
1- हम सभी अधोहस्ताक्षरकर्तागण सालिड वेस्ट मेनेजमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत् नगर निगम द्वारा कचड़ा संग्रहण, परिवहन इत्यादि कार्य के ठेकेदार कटनी एम.एस. डब्ल्यू, प्राईवेट लिमिटेड के अंतर्गत् कार्य करते हैं।
2- हमें विगत् दो माहों से बढ़ी हुई मजदूरी / वेतन पी.एफ. काटकर ड्राईवर को 11,800/- रुपये एवं हेल्पर को 10.800/- रुपये सेलरी प्राप्त हुई थी ।
3- माह जून 2024 की सेलरी बिना कारण के कम करके ड्राईवर को 10,100/- रुपये एवं हेल्पर को 9,300/- रुपये भेजी गई है।
4- वर्तमान में महंगाई का दौर है और हमारी बढ़ी हुई सेलरी बिना किसी कारण के कम कर दी गई है। अतः पूर्व माहों में दी गई, बढ़ी हुई मजदूरी / वेतन ही दिलाया जावे।
5- हम लोगों से कचड़ा संग्रहण का कार्य कराया जाता है लेकिन हमें हाथों के दस्ताने एवं पैरों हेतु लॉग बूट नहीं दिये गये हैं और बारिश के समय बरसाती भी नहीं दी जाती है। हमारे स्वास्थ्य का कंपनी द्वारा कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
6- हमें हमारे पूर्ण वेतन का विवरण दर्शित करने वाली पे-स्लीप भी नहीं दी जाती है तथा पी.एफ. काटने का भी एकाउंट नंबर एवं स्लीप नहीं दी गई है जिससे कि हमें यह पता नहीं चलता है कि हमारी कितनी मजदूरी बनी है और कितना पी.एफ. काटा गया है।
7- हम लोगों में से अनेकों लोग पूरा माह काम करते हैं लेकिन बिना किसी कारण के कुछ दिन की काम की मजदूरी / वेतन दिया जाता है और कम दिये जाने का कोई कारण नहीं बताया जाता है।
8- नियमानुसार हमसे 08 घंटे ही काम लिया जाना चाहिए लेकिन हमें सुबह 6-00 बजे से लेकर कभी सायं 4-00 बजे तक कभी 5-00 बजे तक काम लिया जाता है और इस प्रकार लगभग 11-11, 12-12 घंटे काम लिया जाता है और हमें ओव्हर टाईम का पैसा भी नहीं दिया जाता है।
9- हमारा बीमा कराया गया है अथवा नहीं, इस संबंधम हमें कोई जानकारी नहीं दी02
जाती है अतः जानकारी दिलाई जावे ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमें बढ़ी हुई मजदूरी दिलाई जावे एवं हमारी उपरोक्त समस्याओं का समाधान अविलंब करने की कृपा करें अन्यथा हमारे द्वारा काम बंद कर हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ेगा ।