हरदा आज दिनांक 08.07.2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संस्कार स्कूल के पास छिपानेर रोड हरदा में दो लड़के अवैध शराब लिये खड़े हैं सूचना पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली हरदा द्वारा तत्काल टीम तैयार कर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रेड कर अवैध देशी मदिरा प्लेन की 8 पेटी शराब प्रत्येक में 50 क्वाटर कुल 72 लीटर सफेद देशी मदिरा प्लेन कीमती 28 हजार रुपए के साथ आरोपीगण 1. फराज पिता फाईक मोहम्मद उम्र 26 साल एवं 2. कालू उर्फ करण पिता राजकुमार वंशकार उम्र 22 साल दोनो निवासी मानपुरा हरदा को गिरफ्तार किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही की विडियोग्राफी की गई आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही मे निरी प्रहलादसिंह मर्सकोले, सउनि संजय सिंह, प्रआर करण साहू, प्रआर नितिन श्रीवास्तव, आर वीरेन्द्र राजपूत, आर राहूल, सैनिक सुरज एवं अरविन्द का विशेष योगदान रहा ।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट