रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित वार्ड के पूर्व पार्षद पंकज पांडे शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 14 गुरु गोविंद सिंह पार्क में पौधारोपण करने पहुंचे थे। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया के गुरु गोविंद सिंह पार्क में पहुंचकर पौधारोपण किया जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं भी एकत्रित हुई और उन्होंने पौधरोपण में सहभागिता निभाई। इस दौरान वार्ड के रहवासियों ने राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया को ज्ञापन सौंपकर सुधार न्यास कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 में शराबियों सहित असामाजिक तत्वों के बढ़ते आतंक और अवैधानिक क्रियाकलापों पर कार्यवाही के लिए निवेदन भी किया। रहवासियों ने अवगत कराया कि पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे यहां पर आवारा तत्वों के वार्ड में हौसले बुलंद हैं। लड़ाई झगड़े सहित लूट की घटनाएं हो रही हैं। गुरु गोविंद सिंह पार्क में देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैं, शराब पीते हैं और गालियां बकते हैं। रहवासियों द्वारा आपत्ति करने पर गालियां देते हैं। शराब पीकर पार्क में बोतल फेंक देते हैं और रहवासियों पर हावी होते हैं। शाम को अंधेरा होते ही वार्ड में महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है। पार्क में लगी सोलर लाइट तोड़ दी गई है और चुरा कर ले गए हैं। पार्क की रेलिंग तोड़ दी है। पार्क में बने पंप हाउस के कमरे को तोड़कर उसमें अवैधानिक कृत्य करते हैं। नगर पालिका ने यहां से चौकीदार, माली को हटा दिया है।मोहल्ले में स्कूटी चोरी हो चुकी हैं,बाहर खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चुरा लिया जाता है। 21 जून की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे जब मोहल्ले की दो महिलाएं टहल रही थी तभी एक मोटरसाइकिल से आए युवक ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने के प्रयास की घटना को अंजाम दिया। उस दौरान महिला की साड़ी का पल्लू हाथ में होने से महिला गिर पड़ी थी परंतु युवक भाग गया था। 100 नंबर डायल को घटना की सूचना देने का प्रयास किया। देहात थाने में घटना के संबंध में आवेदन भी दिया गया है। परंतु असामाजिक तत्वों पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो सकी है। जिससे वार्ड में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। पुलिस को सूचना देने पर गाड़ी आती है, परंतु पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर असामाजिक तत्व भाग जाते हैं। अवैध शराब विक्रय के कारण शराबियों के हौसले बुलंद है, वॉर्ड का माहौल खराब हो रहा हैं। वार्ड वासियों ने इन पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। देर रात तक चौराहों पर झुंड लगाकर लड़के खडे होते हैं। जिस पर भी अंकुश लगाया जाए। साथ ही शाम और देर रात को पुलिस गस्त बढ़ाए जाने सहित असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही गुरु गोविंद सिंह पार्क में एक चौकीदार और माली की ड्यूटी लगाए जाने की मांग भी की हैं।